बिज़नेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जितने वाले अनिल अंबानी , अब धीरे-धीरे बेच रहे है अपनी संपत्ति |

अनिल अंबानी अपनी कंपनीयो को बेचने की वजह से आये दिन चर्चा में बने रहते है | कर्ज में डूबने की वजह से बेच रहे है रिलायंस जनरल इंफ़्रा जैसी कंपनी |



अनिल अंबानी की कंपनी रिलांयस कैपिटल कई हज़ार करोड़ रुपये के कर्ज में डूबी है | जिसको चुकाने के लिए अनिल अपनी कई कम्पनिया बेच चुके है | यहा तक की 2018 में अनिल अंबानी की दो कंपनी रिलायंस इंफ़्रा और रिलायंस एनर्जी अडाणी ग्रुप ने खरिदी थी | इसके साथ ही अनिल की सम्पाति के बिकने की शुरुआत हो गयी |


2008 में दुनिया के छठे सबसे आमिर शख्स थे अनिल अंबानी
अनिल अंबानी को 2008 के फोब्स की लिस्ट ने दुनिया का छठा सबसे आमिर आदमी बताया था | जबकि आज वह अरबपति भी नहीं रह गए है | क़र्ज़ चुकाने के लिए कंपनियों को बेचना पड़ रहा है | येस बैंक का कर्ज अनिल अंबानी को बहुत भारी पड़ता दिख रहा है | हालात इतने ख़राब हो गए है की अब 5 और कंपनीयो को बेचने की कगार पर पहुंच चुकी है |


शुरू हो चुकी है 5 और कंपनियों को बेचने की तैयारी


क़र्ज़ के दलदल से बाहर निकलने के लिए 5 और कंपनियो को बेचने बाले है अनिल अंबानी | इसमें रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ,रिलायंस निप्पोन ,रिलायंस असेट कंस्ट्रक्शन ,रिलायंस फाइनेंशिअल और रेलाइन्स सिक्योरिटीज नाम की कंपनियां शामिल है |इन कंपनियों को खरीदने के लिए कई कम्पनिया कतार में है |


रिलायंस कम्युनिकेशन का वायरलेस बिजनेस मुकेश अंबानी ने ख़रीदा


सिटीमेल के मुताबिक मार्च 2008 में मुकेश अंबानी ने अपने छोटे भाई अनिल अंबानी की मदद करने के लिए रिलायन्स कम्युनिकेशन का वायरलेस बिजनेस ख़रीदा था | जिसमे वायरलेस कम्युनिकेशन के 43 हज़ार टावर शामिल थे | हालांकि बाद में मुकेश अंबानी ने अपने टावर के बिज़नेस को कनाडा की ब्रुकफील्ड इंफ्रास्टक्टर पार्टनर्स को 25,215 करोड़ रुपये में बेच दी थी |


पत्नी के गहने और लकर तक बेच चुके है अनिल अंबानी
अनिल अंबानी को अपना क़र्ज़ चुकाने अपनी पत्नी टीना के गहने तक बेचने पड़े है | उन्होंने लन्दन की एक अदालत में बताया था कि वह एक बहुत ही समान्य जीवन जी रहे है | उनका कहना था कि उनके पास अब एक ही कार है यानि उन्हें बाकि करे क़र्ज़ की वजह से बेचनी पड़ी है |

Comments

Popular posts from this blog

Amazon vs Reliance: ये दो सबसे अमीर आदमी कोर्ट में आमने-सामने क्यों हैं?

इंग्लैंड ने अश्विन, रोहित और अक्षर के लिए यादगार मैच में इंग्लैंड को हराया